खंडवा। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के विरोध में खंडवा के कहारवाड़ी चौक पर शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस धरना-प्रदर्शन के 9वें दिन बुधवार को बड़ी संख्या में अनोखे तरीके से लोगों ने विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में हथकड़ी पहनकर अपना विरोध दर्ज किया.
CAA के विरोध में 9वें दिन हथकड़ियां बांधकर किया प्रदर्शन - हथकड़ी बांधकर सीएए का विरोध
खंडवा में CAA, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बीते 9 दिनों से प्रदर्शन जारी है. प्रोटेस्ट के 9वें दिन यहां लोगों ने हाथों में हथकड़ियां डालकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी
CAA, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए कहा कि देश में फासीवादी सरकार ने जिस तरह संविधान को हथकड़ी से जकड़ दिया है, उसी तरह हम भी अपने हाथों में हथकड़ी लगाकर इस कानून का विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि शहर में धारा 144 लागू है, इसके चलते प्रशासन द्वारा सशर्त 25-30 लोगों के धरने की अनुमति दी गई थी, लेकिन यहां इस संख्या से अधिक लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
Last Updated : Jan 30, 2020, 10:55 AM IST