खंडवा। लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी और तवा डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते जिले के इंदिरा सागर और ओमकारेश्वर डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हालात ये हैं कि इंदिरा सागर डैम के 18 गेट से 22 हजार क्यूसेक और ओमकारेश्वर डैम के भी 12 से अधिक गेट खोले गए हैं, जिसमें 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - इंदिरा सागर डैम के 18 गेट खोले गए
लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी और तवा डैम से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं खंडवा जिले में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी मौसम विभाग ने जिले में जारी किया अलर्ट
इससे नर्मदा किनारे के घाट और निचले रहवासी इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. वहीं नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके चलते 48 घंटे से इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर स्थित पुल पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. फिलहाल पुल पर अभी तीन मीटर तक पानी बह रहा है.
जिले में पिछले 24 घंटे में137 मि.मि बारिश दर्ज की गई हैं. जिले में ऐसी बारिश पिछले कुछ सालों से नहीं देखी गई थी जो इस साल देखी जा रही है.