खंडवा। बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शासनकाल को आतंकवादी राज बता दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने आतंक मचा रखा था. खंडवा भाजपा कार्यालय भी तोड़ने आ गए थे. उन्होंने कहा कमलनाथ का साथ छोड़कर भाजपा में आए लोगों का सम्मान करें, अगर ये लोग आतंकवादी कमलनाथ सरकार को छोड़ भाजपा में नहीं आते तो शिवराज कैसे मुख्यमंत्री बनते.
नंदू भैया के बिगड़े बोल, 'कमलनाथ शासन को बताया आतंकवादी राज'
खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ के शासनकाल को आतंकवादी राज तक बता दिया.
सांसद नंदकुमार चौहान
सांसद नंदकुमार चौहान ने मांधाता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया है. कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर उन्होंने यह कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि लोगों के निर्माणों पर कमलनाथ ने बुल्डोजर चलवाया. यहां तक कि बीजेपी कार्यालय भी तोड़ने आ गए थे. इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई. कांग्रेस नंदकुमार के कमलनाथ पर की गई इस टिप्पणी को लेकर हमलावर हो गई है.