मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मदरसे में पढ़ाने वाली शिक्षिका से मौलाना ने किया रेप, कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार - खंडवा महिला से रेप

Maulana Raped Woman: खंडवा में मदरसे में पढ़ाई वाली एक शिक्षिका के साथ मौलाना ने बलात्कार किया. पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मौलाना और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

Maulana raped woman
मौलाना ने किया महिला का रेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 10:46 PM IST

खंडवा। प्रदेश के खंडवा जिले से बलात्कार की घटना सामने आई है. यहां बच्चों को मदरसे में तालीम देने वाली शिक्षिका के साथ मौलाना ने रेप किया. शिक्षिका ने खुद यह आरोप मौलाना पर लगाए हैं. कर्नाटक पुलिस ने आरोपी मौलाना और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस दोनों को कर्नाटक लेकर गई है. बता दें शिक्षिका कर्नाटक से आई थी.

मौलाना ने शिक्षिका के साथ किया रेप: मौलाना गुलाम जिलानी निवासी नेपाल 10 साल से अधिक समय से खंडवा में एहमद पुर खेगॉव के पास मदरसा चला रहा था. यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए वह कर्नाटक से दो शिक्षिकाओं को लेकर आया था. जहां मौलाना ने एक महिला के साथ बलात्कार किया. खंडवा से भागकर पीड़िता वापस कर्नाटक पहुंची. यहां उसने मौलाना जिलानी पर रेप का केस दर्ज करवाया. इसके साथ ही मदरसे के 6 अन्य लोग और मौलाना के परिचितों पर भी आरोप लगाया. पुलिस ने इन सभी को सह आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका के दो बार प्रेगनेट होने पर गर्भपात भी करवाया था गया.

कर्नाटक पुलिस ने मौलाना को किया गिरफ्तार:एएसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि 'कर्नाटक के ओल्ड हुबली थाने में मौलाना जिलानी और मोहम्मद शकील सहित सात आरोपियों पर केस दर्ज है. इस मामले में मुख्य आरोपी जिलानी है. जिलानी और शकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेष को पुलिस ने सह आरोपी बनाया. इस मामले में पुलिस और भी आरोपियों की तलाश कर रही है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में चोरी:अगर एक दूसरे मामले की बात करें तो इंदौर के भवरकुआं क्षेत्र के शुभ काराज गार्डन में फोटोग्राफी करने पहुंचे राजेंद्र पाटीदार नामक व्यक्ति का कीमती कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ही मोबाइल और बैंक पास बुक चोरी हो गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपी नितांशु और भूपेंद्र उर्फ भूरा नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जो की छ्त्रीपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिनके पास से चोरी सामान जब्त हुआ है.

Last Updated : Dec 29, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details