खंडवा का है पाकिस्तान में पकड़ा गया युवक, जासूसी के शक में हुई गिरफ्तारी
पाकिस्तानी सेना ने जासूसी के शक में जिस युवक को गिरफ्तार किया है, उसने पूछताछ में बताया है कि वो खंडवा का रहने वाला है.
पाकिस्तान में पकड़ा गया युवक
खंडवा। चार दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने जिस युवक को जासूस बताकर पकड़ा था उसकी पहचान हो गई है, पकड़े गए युवक का नाम राजू लक्ष्मण है जिसकी उम्र 40 साल है. राजू खंडवा जिले के इंधावाड़ी में रहने वाले भील परिवार का सदस्य है, उसके परिवार वालों का कहना है कि राजू पिछले15 दिन से लापता है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पूछताछ में राजू ने अपना पता इंधावाड़ी, जिला खंडवा मध्यप्रदेश बताया है.
Last Updated : Aug 4, 2019, 4:16 PM IST