मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: जिला अस्पताल में नहीं हो रही है सोनोग्राफी की जांच, मरीज हो रहे हैं परेशान - रेडियोलॉजिस्ट

खंडवा के जिला अस्पताल के हाल-बेहाल है. यहां मरीज को ये कहकर सोनोग्राफी की जांच के लिए मना कर दिया जाता हैं कि यहां जांच सिर्फ गर्भवती महिलाओं की ही होगी.

जिला अस्पताल में मरीज हो रहे परेशान

By

Published : Mar 24, 2019, 2:59 PM IST

खंडवा। सरकारी अस्पताल आए दिन अव्यवस्थाओं के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. जिला अस्पताल में आलम ये है कि मरीजों को पर्याप्त चेकअप भी मुहैया नहीं किया जाता है. मरीज को ये कहकर सोनोग्राफी की जांच के लिए मना कर दिया जाता हैं कि यहां जांच सिर्फ गर्भवती महिलाओं की ही होगी. जिन्हें निजी लैब में जांच करानी हैं वो इंदौर जाकर करवा लें.

जिला अस्पताल में मरीज हो रहे परेशान

जिला अस्पताल में पिछले तीन महीने से सोनोग्राफी की जांच नहीं हो रही हैं. जिससे चलते मरीजों को मजबूरन निजी पैथोलॉजी से 800 रूपये देकर जांच करवानी पड़ रही हैं. जिन मरीजों के पास इतने पैसे नहीं हैं वे बिना जांच के घर लौट जाते हैं. यह हाल इसलिए है क्योंकि रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर को लकवे की बीमारी हैं और तीन महीने यहां कोई डॉक्टर नही है. अस्पताल प्रशासन ने आउटसोर्सिंग कर एक निजी डॉक्टर को यहां नियुक्त तो कर दिया हैं, लेकिन यहां जांच सिर्फ गर्भवती महिलाओं की ही हो रही हैं.

निहालवाड़ी गांव से पेट में दर्द की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे एक मरीज को डॉक्टर ने सोनोग्राफी करवाने के लिए कहा था. लेकिन जब वह जांच के लिए पहुंचा तब उसे मना कर दिया गया. उससे कहा गया कि यहां सिर्फ गर्भवती महिलाओं की ही जांच की जाएगी, ये भी 27 मार्च के बाद बंद हो जाएगी.

जिला अस्पताल के अधीक्षक ओपी जुगतावत का कहना है कि जिला अस्पताल में तीन महीने से सोनोग्राफी की जांच नहीं हो रही हैं क्योंकि रेडियोलॉजिस्ट को लकवे की बीमार होने के चलते हमने आउटसोर्सिंग कर एक निजी डॉक्टर नियुक्त किया हैं. फिलहाल यहां गर्भवती महिलाओं की ही जांच हो रही हैं, उन्हें 300 रूपये प्रति जांच भुगतान करना पड़ता हैं. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को सब पता है, जिन्हें निजी पैथालॉजी में जांच कराने में दिक्कत है वो इंदौर चले जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details