खंडवा।शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो ही गया. सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल के विस्तार में कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें हरसूद विधानसभा से विधायक कुंवर विजय शाह ने 5वीं बार मंत्री पद की शपथ ली. कुंवर विजय शाह के मंत्री बनते ही क्षेत्र में उनके समर्थकों का खासा उत्साह है. लोग पटाखे फोड़कर खुशी जता रहे हैं.
फिर मंत्री बनाए गए कुंवर विजय शाह, सर्मथकों में खुशी की लहर - मंत्री कुंवर विजय शाह
मध्यप्रदेश में आज बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. 28 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जिसमें कुंवर विजय शाह ने भी शपथ ली. जिसके बाद खंडवा में उनके समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है.
गौरतलब हैं कि कुंवर विजय शाह खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. कुंवर विजय शाह पहली बार मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मंत्रिमंडल में 28 जून 2004 को शामिल हुए थे उसके बाद 27 अगस्त 2004 और 4 दिसंबर 2005 को शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल में भी उन्हें मंत्री के रूप में शामिल किया गया था. फिर 28 अक्टूबर 2009 को उन्हें एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप सम्मिलित किया गया.
शपथ ग्रहण करने से पहले ईटीवी भारत से बातचीत में विजय शाह ने बताया कि वो पिताजी के जमाने से राजनीति में हैं और लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. उनके भाई विधायक संजय शाह क्षेत्र की जनता के विकास के लिए 24 घंटे काम करते हैं, ऐसे में संगठन ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है. उसके लिए वो संगठन को धन्यवाद देते हैं.