मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

खंडवा में भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. गेहूं और चने की की खरीदी नहीं होने से परेशान किसानों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम मतदान का बहिष्कार करेंगे.

By

Published : Apr 3, 2019, 12:04 AM IST

चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

खंडवा| भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों किसानों के साथ मंगलवार को अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. गेहूं और चने की की खरीदी नहीं होने से परेशान किसानों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. आज भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस पर सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाने का प्रयास किया. लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने किसानों को परिसर में जाने नही दिया. स्वयं अपर कलेक्टर बीएस इवने ने बाहर आकर किसानों से ज्ञापन लिया. इस दौरान किसान संघ के कुछ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम मतदान का बहिष्कार करेंगे.

इस रैली के माध्यम से जिले के किसान सरकार और प्रशासन को चेतावनी देने का प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश में अभी भी ज्यादातर किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है जिससे किसानों में कहीं न कहीं आक्रोश है. अब देखना होगा कर्जमाफी लोकसभा चुनाव में कितना बड़ा मुद्दा साबित होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details