खंडवा: बाढ़ में फंसी 190 छात्राओं को हॉस्टल से सुरक्षित निकाला गया - एमपी न्यूज
खंडवा जिले के खालवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का कन्या छात्रावास दो नदियों में आई बाढ़ के कारण घिर गया, इस बाढ़ में 190 छात्रा फंस गई थीं जिन्हें सुरक्षित निकाला गया.
बाढ़ में फंसी 190 छात्रा
खंडवा। खंडवा जिले में हुई मुसलाधार बारिश छात्रावास में रह रही छात्राओं के लिए आफत की बारिश साबित हुई. जिले के खालवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का कन्या छात्रावास दो नदियों में आई बाढ़ के कारण घिर गया. जब छात्रावास परिसर में बाढ़ का पानी घुसने लगा, तो छात्राओं ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई.
Last Updated : Jul 30, 2019, 11:59 AM IST