मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओंकारेश्वर में नहीं मनाया गया गंगा दशहरा पर्व, नर्मदा घाटों पर पसरा सन्नाटा - ओंकारेश्वर में धारा 144 लागू

लॉकडाउन के चलते इस बार ओंकारेश्वर में मनाए जाने वाले गंगा दशहरा पर्व पर भी रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने ओंकारेश्वर में धारा 144 लागू कर नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगाई है.

khandwa news
खंडवा न्यूज

By

Published : Jun 1, 2020, 2:04 PM IST

खंडवा। जिला प्रशासन के निर्देश पर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भी गंगा दशहरा का पर्व लॉकडाउन के चलते इस बार नहीं मनाया गया. लोगों को घर पर ही पूजा करने की सलाह दी है. जबकि नर्मदा के घाटों पर स्नान पूरी तरह से बंद है. ओंकारेश्वर में गंगा दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता था. लेकिन इस बार यहां सन्नाटा पसरा है.

ओंकारेश्वर में नहीं मनाया गया गंगा दशहरा पर्व

एसडीएम ममता ममता खेड़े ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि ओंकारेश्वर क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. जिसके चलते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए इसका पालन सख्ती से कराना जरुरी है. गंगा दशहरे के पर्व पर ओंकारेश्वर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आने और नर्मदा घाटों पर स्नान करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. यह सब लोगों की सुरक्षा के लिए किया गया है.

ओंकारेश्वर के स्थानीय पंडित डंकेश्वर दीक्षित ने लोगों को घरों पर रहकर ही गंगा दशहरा पर्व मनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि लोग घरों से पूजा पाठ करें और प्रशासन के नियमों का पालन करें. बता दें कि हर साल ओंकारेश्वर में मां नर्मदा और गंगा मिलन का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था. जहां पंडितों के द्वारा नर्मदा जी का पूजन कर चुनरी चढ़ाई जाती थी. लेकिन इस बार यहां शांति नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details