खंडवा। प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के मूंदी, पंधाना, खालवा व हरसूद के अस्पतालों में भी कोविड वार्ड की सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराकर वहां के आसपास के कोविड मरीजों का वहीं पर उपचार करायें. ताकि जिला अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम हो सके और मरीजों को तहसील से जिला स्तर पर आने जाने में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल सके.
वन मंत्री ने दिये निर्देश
बैठक में वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि ये चारों तहसील स्तरीय कोविड वार्ड में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन भी मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध कराये जायें. मूंदी, पंधाना, खालवा व हरसूद में कोविड वार्ड की स्थापना शीघ्र ही की जायेगी. उन्होंने कहा कि वे स्वयं इन चारों तहसीलों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखेंगे. बैठक में खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक राम दांगोरे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, कलेक्टर अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष सेवादास पटेल, अपर कलेक्टर एसएल सिंघाड़े सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.