खंडवा। जिले के आशापुर में एसबीआई के पास सांप की जहरीली प्रजाति रसेल वाइपर को देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने रसेल वाइपर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर उसे वन क्षेत्र में छोड़ा. ग्रामीण इसे साधारण सांप समझ रहे थे, लेकिन बाद में वन विभाग ने बताया कि ये सबसे जहरीली प्रजाति का सांप है.
सर्प विशेषज्ञों के मुताबिक रसेल वाइपर बहुत ज्यादा जहरीला सांप होता है. इसके काटने से खून की नलियां जगह-जगह पंक्चर हो जाती हैं. सबसे पहले इसका असर नाजुक अंगों, किडनी, हार्ट व फेफड़े की खून की नलियों पर पड़ता है. यह जहां काटता है वहां से अंग सड़ना शुरू हो जाता है.