खंडवा। जिले में खरीफ सीजन की शुरुआत में ही बीज की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है. और कृषि विभाग की संभागीय टीम ने बीज प्रमाणीकरण के 5 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. बीज कालाबाजारी को लेकर जिले के प्रभारी एवं उप बीज प्रमाणीकरण अधिकारी पीपी सिंह, सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी राजाराम बडोले, जयंत कुल्हारे, सुरेश कुमार, अखिलेश चौहान को गुरुवार को निलंबित किया गया, मप्र राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के प्रबंध संचालक बीएस धुर्वे ने निलंबन आदेश जारी किए गए है.
3 बीज कारोबारियों पर हुई कार्रवाई
दरअसल खंडवा में 4 जून को 3 बीज कारोबारियों के यहां कृषि विभाग की संभागीय टीम ने छापामार कार्रवाई की थी. 4 जून को संभागीय टीम ने खंडवा के 3 बीज कारोबारी बालाजी सीड्स ग्राम बावड़िया काजी, उत्तम सीड्स दोंदवाडा और प्रगति एग्रो सीड्स पांजरिया के कार्यालय और गोदामों पर छापा डाला था. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली टैग और अमानक बीज मिला था. इसके चलते वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संतोष कुमार पाटीदार ने प्रगति एग्रो सर्विसेस पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था. पदमनगर थाने में प्रगति एग्रो सर्विसेस के संचालक संजय जैन पर प्रकरण दर्ज किया गया था.
बीज प्रमाणीकरण में लापरवाही के चलते निलंबन
वहीं इस कार्रवाई में अनियमितता उजागर होने के बाद बीज प्रमाणीकरण संस्था के पांच अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. इन सभी अधिकारियों की बीज प्रमाणीकरण के कार्यों में लापरवाही उजागर हुई थी. यह जांच कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर की गई थी निलंबन अवधि में ये सभी संभागीय कार्यालय इंदौर अटैच किए गए है.