खंडवा। कोरोना वायरस को लेकर जहां देशभर में हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं ऐहतियात के तौर पर कई तरह की एडवाइजरी जारी की गई है, ताकि कम- से-कम संक्रमण फैले. वहीं इसका असर अब तीर्थ स्थान पर भी देखने को मिल रहा है.
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भी कोरोनो का प्रभाव, श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी - कोरोनो वायरस
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भी कोरोनो वायरस का प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. सावधानी बरतते हुए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही दूर से ही दर्शन की व्यवस्था कर दी गई हैं.
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पर रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. भक्तों को दूर से ही ज्योतिर्लिंग दर्शन की अनुमति दी गई हैं. ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की रजिस्टर्ड वेबसाइट पर धार्मिक यात्रा टालने की अपील भी की गई है.
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में ओंकार भगवान के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या में इन दिनों कोरोना का असर देखा जा रहा हैं. यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ रही हैं. वहीं सावधानी बरतते हुए गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही दूर से दर्शन की व्यवस्था कर दी गई हैं. साथ ही बेलपत्र, फूल व प्रसादी पर भी प्रतिबंध लगा दिया हैं.