भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, घंटों जाम में फंसे रहे लोग - continuous rains
जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हो रहा है
भारी बारिश से जाम में फंसे रहे लोग
खंडवा। जिले में भारी बारिश होने के चलते लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. तीन पुलिया, घासपुरा, लाल चौकी समेत कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक लबालब पानी भर गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया.
शहर में भारी अव्यवस्थाएं बनी रही, रामेश्वर और बस स्टेशन क्षेत्र में जलभराव के चलते एक घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगा रहा. बिजली भी गुल रही, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.