मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

16 जून से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का खुलेगा कपाट, दर्शन के लिए इन नियमों का करना होगा पालन - ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 16 जून से खोल दिए जाएंगे. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन की बनाई गई गाइड लाइन पालन करना होगा. इसके अनुसार सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

Temple will open doors
मंदिर का खुलेगा कपाट

By

Published : Jun 9, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 8:37 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 16 जून से खोल दिए जाएंगे. अनलॉक 1.0 के पहले चरण के बाद अब देश में धार्मिक स्थल खुल रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 16 जून से ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए खोला जाएगा.

16 जून से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का खुलेगा कपाट

ओंकारेश्वर मंदिर को खोलने और दर्शन व्यवस्था शुरू कराने के लिए पिछले दिनों जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ओंकारेश्वर में मंदिर ट्रस्ट की बैठक ली थी. इसमें फैसला किया गया है कि 16 जून से ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू किया जाएगा, लेकिन दर्शन के लिए गर्भगृह के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन कर पुनह दूसरी रेलिंग व्यवस्था से बाहर निकल जाएंगे.

एक दिन में 1 हजार श्रद्धालुओं को मिलेगा दर्शन

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सैनिटाइजेशन, समेत तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक दिन में 1 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन कराएं जाएंगे. सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर रेलिंग, हैंडवाश सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही हैं. श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पहले से ओंकारेश्वर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जल्द जारी किया जाएगा. इसके माध्यम से श्रद्धालु दर्शन के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

मास्क लगाना अनिवार्य

श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा. प्रत्येक श्रद्धालु को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मंदिर के सभी प्रमुख द्वारों पर हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही पूरे ओंकारेश्वर क्षेत्र में कहीं भी नर्मदा नदी में स्नान करने पर पूरी तहर से प्रतिबंधित रहेगा. इसी के तहत करीब 3 महीने से बंद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल को भी श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. लिहाजा श्रद्धालुओं को सावधानी बरतना सबसे बड़ा चैलेंजिग होगा.

दुकानदारों को कराना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

दर्शन के लिए ओंकारेश्वर पहुंचे श्रद्धालुओं को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. अगर श्रद्धालु बिना मास्क लगाए मिल गए तो उन पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को लगातार मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहा है. इसके साथ ही दुकानदारों को भी पूरी तरह से सावधानी बरतनी होगी. अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पूरी तरह से ध्यान देना होगा. अगर दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लापरवाही करते पाए गए, तो दुकानदारों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रवधान किया गया है.

जिला प्रशासन की इस गाइड लाइन का करना होगा पालन

श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन की बनाई गई गाइड लाइन पालन करना होगा. इसके अनुसार सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मंदिर परिसर में पहुंचने से पहले ही सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया जाएगा. श्रद्धालुओं को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा, और शारीरिक दूरी के लिए बनाए गए गोले के बाहर किसी भी व्यक्ति को मंदिर में खड़े रहने की अनुमति नहीं होगी. इन नियमों को लेकर ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट जल्द ही अपनी एक वेबसाइट बनाकर लोगों तक सूचना पहुंचा देगा. दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को टोकन लेना अनिवार्य रहेगा.

दर्शन करने जाने से पहले श्रद्धालु इन बातों पर दें ध्यान

1. श्रद्धालु ऑनलाइन टोकन लेकर दर्शन करेंगे

2.श्रद्धालुओं को एक दिन पूर्व टोकन लेना अनिवार्य होगा

3. गर्भगृह में भक्तों को दूर से दर्शन करना होगा

4. श्रद्धालुओं को सैनिटाइज करने एवं हाथ धोने के नियमों का पालन करना होगा

5. श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग होगी

6. श्रद्धालुओं को पूरे समय मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा

7. अनावश्यक रूप से किसी चीजों को छूने पर प्रतिंबध रहेगा

8. मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करना होगा

9. 65 साल से अधिक उम्र और 10 साल से कम उम्र के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा

Last Updated : Jun 9, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details