खंडवा। जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर में फिर से श्रद्धालुओं के लिए भगवान ओंकारेश्वर को जल चढ़ाने की अनुमति मिल गई है. इसे लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और दुकानदारों ने प्रशासन से कुछ दिन पूर्व मांग की थी.इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर अब एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने गुरुवार से श्रद्धालुओं को एक विशेष व्यवस्था के तहत जल चढ़ाने की अनुमति दे दी है. श्रद्धालु 29 अक्टूबर से जल चढ़ा सकेंगे.
ये होगी व्यवस्था
ओंकारेश्वर मंदिर में गुरुवार से श्रद्धालुओं के लिए जल चढ़ाने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इसके चलते सुखदेव मुनि द्वार पर जल पात्र लगाया गया है. जल पात्र से पाइप के माध्यम से ओंकारेश्वर भगवान पर चढ़ेगा.