खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मांधाता के मूंदी में बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने पूर्व की कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, 15 महीने की कमलनाथ की सरकार ने प्रदेश को सत्यानाश और तबाह कर दिया था. बेटियों को विवाह के 51 हजार नहीं दिए और बच्चों से लैपटॉप भी छीन लिया. प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं को कमलनाथ ने बंद कर दिया था. किसानों का कर्ज भी नहीं माफ किया. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने कागज पर 6 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया. किसानों को खाली प्रमाण पत्र बांट दिए. लेकिन पैसे नहीं दिया. बैंक वालों ने मुझसे गुहार लगाई तब मैंने 800 करोड़ रुपए दिए. उन्होंने कमलनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, दुष्टता करना तो कोई कमलनाथ से सीखे.
'कमलनाथ पैसों का रोना रोते रहे'
उन्होंने कहा कि, 'जितने विकास के काम हमारी सरकार ने पिछले 15 सालों में किए हैं. उतने कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी नहीं किए हैं. 15 महीने की सरकार में कमलनाथ कहते रहे कि पैसा नहीं है... पैसा नहीं है... रोते रहते थे. आरोप लगाते थे कि, सारे पैसे मामा ले गया. अब मैं कहता हूं, कमी नहीं है... कमी नहीं है... कमलनाथ जनता को मूर्ख बनाते हैं.