खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने आज जिले के पंधाना (Pandhana) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 103 नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवनों (Anganwadi buildings) का लोकापर्ण किया. इस दौरान प्रदेश के 32 जिलों की 10 हजार से ज्यादा पोषण वाटिका (Poshan Vatika) का लोकापर्ण भी किया.
खंडवा को सीएम शिवराज की सौगात छैगांव माखन को तहसील बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मंडी में सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस की कमलनाथ सरकार (kamal nath Govt) पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि '15 महीने की कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश (MP) में विकास कार्य ठप कर दिए थे, जन कल्याण योजनाओं (Jan Kalyan Yojana) को कमलनाथ ने बंद कर दिया था. हमारी सरकार ने प्रदेश की जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया.' पंधाना विधानसभा के छैगांव माखन और सिंगोट मुख्यमंत्री ने तहसील बनाने की घोषणा की.
कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा-सीएम
मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj singh chouhan) ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि अब प्रदेश का कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा. उसे रहने के लिए सरकारी जमीन उचित स्थान पर मुहैया कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर गरीब के घर जाकर उसे मुफ्त बना दिया जाएगा. इसमें अगर किसी अधिकारी ने गड़बड़ की तो उसे छोडूंगा नहीं. कांग्रेसी कहते हैं शिवराज ने कर्जा ले लिया. जनता की भलाई के लिए अगर कर्जा लेना पड़ा तो हम और कर्जा लेंगे और जनता के विकास में लगाएंगे.
कांग्रेस नहीं बीजेपी के पोस्टरों में दिखे स्वर्गीय माधवराव सिंधिया, जानें क्या है वजह
सिंगोट में बनेगा नवीन उप तहसील का भवन
इसके साथ ही सीएम ने छैगांवमाखन (chhegaon makhan) को तहसील का दर्जा देने और सिंगोट में नवीन उप तहसील का भवन बनाने की घोषणा की. साथ ही 18 से 34 करोड़ की लागत वाले सीएम राइज स्कूल का निर्माण छैगांवमाखन में होगा. छैगांवमाखन में ही बड़े स्तर का आदिवासी होस्टल बनाया जाएगा. सीएम की घोषणाओं में 6 गांवों की आंतरिक सड़कों के अलावा डेम और बैराज की घोषणाएं भी शामिल थीं. घोषणाओं के दौरान उनके साथ पंधाना विधायक राम दांगोरे मौजूद थे.