खंडवा।कोरोना को मात देने वाले छतरपुर के सिविल जज अंतर सिंह अलावा मंगलवार को अपनी जिंदगी की जंग हार गए. शाम को करीब 6 बजे उनकी मौत जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में उपचार के दौरान हो गई. वे जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के पति थे.
लोगों को न्याय देने वाले सिविल जज अंतर सिंह अलावा का निधन - कोविड केयर सेंटर खंडवा
छतरपुर में पदस्थ सिविल जज अंतर सिंह अलावा का मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. अंतर सिंह की पत्नी सीमा अलावा खंडवा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ है. अंतर सिंह की जबियत खराब होने के बाद उनकी पत्नी उन्हें इलाज के लिए खंडवा ले आई थी.
पिता के निधन पर चीन से इंदौर आए बेटे की कोराना से मौत,वीडियो कॉलिंग के जरिए पत्नी ने दी अंतिम विदाई
- कोरोना से जंग जीत चुके थे अंतर सिंह
दरअसल छतरपुर में पदस्थ रहने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए सिविल जज अंतर सिंह अलावा निवासी मनावर को पत्नी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा उपचार के लिए खंडवा ले आई थीं. यहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. यहां करीब एक माह तक उनका उपचार किया गया. इस बीच कोरोना की फिर से जांच की गई. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. कुछ दिन ठीक रहने के बाद शुक्रवार को अचानक फिर से तबीयत खराब हुई. सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. शाम करीब छह बजे उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि परिवार के लोगों के आने पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार खंडवा में ही राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम पर किया जाएगा.