मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिट इंडिया अभियान के तहत बच्चों ने निकाली साइकिल रैली, फिट रहने का दिया संदेश - साईं शक्ति संगठन

प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दिनचर्या में खेल-कूद, व्यायाम साइकिलिंग को शामिल करने का संदेश दिया गया.

children-took-out-cycle-rally-under-fit-india-campaign-khandwa
फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत बच्चों ने निकाली साइकिल रैली

By

Published : Jan 18, 2020, 9:04 PM IST

खंडवा। प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसमें सहभागी के तौर पर साईं शक्ति संगठन रहा. सैकड़ों की संख्या में बच्चों द्वारा आमजन को फिट रहने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई.

फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत बच्चों ने निकाली साइकिल रैली

प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन्च फिट इंडिया अभियान के तहत बच्चों द्वारा फिट रहने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली को नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक पूजा कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के रामनगर से शुरू होकर माता चौक, इंदिरा चौक, सिविल लाइन, अवस्थी चौक होते हुए फिर अपने स्थान तक पहुंची.

इस रैली के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दिनचर्या में खेल-कूद, व्यायाम साइकिलिंग को शामिल करने का संदेश दिया गया, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के मामले में ऊपर आए. कार्यक्रम के बाद बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details