मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा : बीएसएफ जवान की दुर्घटना में मौत

राजस्थान के जैसलमेर में तैनात जिले के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. डयूटी से लौटने के दौरान बाइक और आयशर की भिडंत में जवान की मौत हो गई.

bsf man died in an road accident
बीएसएफ जवान की दुर्घटना में मौत

By

Published : Mar 15, 2021, 2:51 PM IST

खंडवा।जिले की तहसील पंधाना के गांव दिवाल के बीएसएफ जवान सड़क हादसे में मौत हो गई. डयूटी से लौटते समय रात को बाइक और आयशर वाहन की भिडंत में जवान गंभीर रुप से घायल हो गया . जवान को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां घायल की मौत हो गई.

जेसमलेर बॉर्डर पर तैनात था जवान

शहीद बीएसएफ जवान महेश प्रजापति राजस्थान के जैसलमेर में तैनात थे. डयूटी से लौटते समय बाइक और आयशर वाहन की भिडंत हो गई. जवान महेश के गंभीर रूप से घायल के उन्हें राजस्थान के जोधपुर में आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. जवान की मौत से गांव दीवाल में गमगीन माहौल है. अंतिम संस्कार सोमवार को पार्थिव शरीर आने के बाद किया जाएगा.

2013 में ज्वाइन किया था बीएसएफ


शहीद के परिवार में चार भाई और एक बहन में महेश सबसे छोटे थे. उनकी प्राथमिक शिक्षा दीवाल से और हायर सेकंडरी पंधाना से हुई. खंडवा के एसएन कालेज से ग्रेज्युएशन के बाद वर्ष 2013 में बीएसएफ ज्वाइन कर की थी. 21 मई 2017 में शादी भोपाल के मंडीदीप में हुई . 2013 में बैंगलोर ट्रेनिंग के बाद पश्चिम बंगाल बार्डर, झारखंड सहित विभिन्न प्रदेशों में तैनाती हुई .दो साल पहले ही जैसलमेर में पदस्थ हुए थे. उनका ढाई साल का एक बेटा है. पिता का कहना है बेटा देवउठनी ग्यारस पर सपरिवार आया था. तब सेना के हर विषय में बताते रहता था. हमे बड़ा गर्व महसूस होता है की मेरा बेटा देश की सेवा में था.

पढ़ें:बीएसएफ कर्मचारी ने क्वार्टर में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

बचपन से था सेना में जाने का जुनून

महेश के बड़े भाई गोविंद प्रजापति ने बताया कि बचपन से ही महेश सेना में जाने का शौक था. दसवीं के बाद से ही उसने सेना में नौकरी की तैयारी शुरू कर दी थी. हादसे में हमने अपना भाई और देश ने एक वीर जवान को खो दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details