मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 नवंबर को बीजेपी करेगी प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन

भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ 4 नवंबर को प्रदर्शन करने जा रही है, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है.

4 नंवबर को होगा कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन

By

Published : Nov 1, 2019, 10:06 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश के झाबुआ में उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद बीजेपी एक बार फिर से कमलनाथ सरकार को घेरने में जुट गई है. बीजेपी अब कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 4 नवंबर को प्रत्येक जिला स्तर पर किसान आक्रोश आंदोलन करने जा रही है. इसी कड़ी में खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला किया है.

खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने कमलनाथ सरकार पर लगाया आरोप


सांसद नंदकुमार चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के किसानों को छला है. कर्जमाफी का वादा करने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. अतिवृष्टि से खंडवा बुराहनपुर जिले में फसलों को भारी नुकसान हुआ. ऊपर से ठीक तरीके से सर्वे भी नहीं किया गया है.


वहीं खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने आरोप लगाते हुए एक वर्ष की कमलनाथ सरकार ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दी हैं. कमलनाथ सरकार किसानों का गला घोंटने का काम कर रही है. किसान आज पूरी तरह से प्रताड़ित और अपमानित है. किसानों के पास दो दाने अनाज तक नहीं पहुंच पाया है. साथ ही उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर शासकीय कार्यक्रमों का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details