मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार की हालत अंधा पीसे कुत्ता खाए जैसी, बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान का तंज - कमलनाथ पर हमला

पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा किसानों को न तो खाद बिजली मिल रही है और न ही लोगों को पीने का पानी.

बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान

By

Published : Jun 24, 2019, 12:07 AM IST

खंडवा। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नंदकुमार चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है. सरकार की हालत अंधा पीसे कुत्ता खाए जैसी हो गई है. किसानों को न तो खाद बिजली मिल रही है और न ही लोगों को पीने का पानी.

बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा


नंदकुमार चौहान ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. दिनदहाड़े पुलिस आम लोगों की पिटाई कर रही है. लोगों को बिजली के मनमाने बिल थमाए जा रहे हैं.


नंदकुमार चौरान ने जिले में भयावह जल संकट को देखते हुए कहा कि वो सबसे पहले जल को बचाने के लिए आंदोलन करने जा रहे हैं. पूरे लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक जल का संरक्षण किया जाएगा. शहर के नर्मदा जल की पाइप लाइन बार-बार फूट रही है. उन्होंने कहा कि शासन विश्वा कंपनी को पाइप बदले की नसीहत दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details