खंडवा। जिले के पंधाना में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब तक यहां 3 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें स्थानीय बीजेपी नेता की मौत हो गई थी. वहीं उनके भाई की भी सुबह इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि जानकारी के मुताबिक उनकी मौत 'माइनर अटैक' होने के कारण हुई है. वही पंधाना की तीसरी पॉजिटिव 16 वर्षीय लड़की का उपचार जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है.
बीजेपी नेता के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव भाई की भी मौत, तीसरे भाई का इंदौर में इलाज जारी - खंडवा में कोरोना संक्रमण से मौत
पंधाना में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक यहां 3 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी हैं. जिसमें बीजेपी नेता और उनके भाई की मौत हो चुकी है.
बता दें 3 दिन पहले बीजेपी नेता की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी. जिसके बाद उनके भाई की भी आज मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन माइनर अटैक से उनकी मौत मानी जा रही है. वहीं बीजेपी नेता के ही तीसरे भाई का इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा है जो फिलहाल कोरोना संदिग्ध हैं. पंधाना में कोरोना के 3 मामले सामने आ चुके हैं, कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर अब तक 31 लोगों के सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं.
जिनमें से सभी की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 26 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जबकि 1 संदिग्ध जो कि इंदौर में भर्ती है. उनकी सैम्पल रिपोर्ट का नतीजा अभी साफ नहीं हो पाया है.