खंडवा।भू-माफियाओं और अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. खंडवा में लगातार छठवें दिन भी अवैध जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन ने हरसूद रोड पर अवैध रूप से बने एक निजी ढाबे को तोड़ दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से ही अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा है.
खंडवा में जारी है अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, आदतदन अपराधी के ढाबे पर चला बुलडोजर
खंडवा में जिला प्रशासन अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन का कहना है कि जिले में जहां-जहां भी अवैध कब्जा होगा वहा पर प्रशासन कार्रवाई जरुर करेगा.
खंडवा जिला प्रशासन द्वारा ने हरसूद रोड पर बने एक निजी ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई की. एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण दस्ते के साथ हरसूद रोड़ स्थित नहालदा गांव के तहत गब्बर पाल के ढाबे पर पहुंचे और यहां अवैध रूप से बने निर्माण को तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि, यह निर्माण लगभग एक एकड़ में अवैध रूप से बना था. जिसे निगम के दो बुलडोजरों ने ढहा दिया. बताया जा रहा है कि इस ढाबे का मालिक आदतन अपराधी है. जो फिलहाल जिलाबदल के चलते जिले से बाहर है. गब्बर पाल पर एक अधिक हत्या के मुकदमें दर्ज है. वही इस कार्रवाई पर खंडवा एसडीएम संजीव पान्डेय ने कहा कि जहां भी अवैध कब्जा होगा प्रशासन उस पर कार्रवाई जरुर करेगा.