खंडवा। तीन साल से अपने ही परिवार से बिछड़ी एक मां को आधार कार्ड ने अपनी बेटियों से मिला दिया. जिले के गरनगांव की भग्गू बाई के पिछले तीन साल से लापता थीं और उनकी 6 बेटियां और एक बेटा हैं. भग्गू बाई तीन साल से गायब होने के बाद बच्चों के ढूढ़ने पर वे नहीं मिली. लेकिन 11 नवंबर को जिला खंडवा की स्वयंसेवी संस्था संचालिका को भग्गू बाई जिले के बस स्टेशन पर मिलीं. जहां उनकी बेहद बुरी स्थिति होने पर उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
लापता महिला को परिजनों से मिलवाया आधारकार्ड
इस दौरान संचालिका ने महिला के आधार कार्ड से उनके बच्चों की जानकारी जुटाई और उन्होंने भग्गू बाई के अस्पताल में होने की सूचना उनकी बेटियों को दी. जहां उनकी तीनों बेटियां अपनी मां को घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंची.
दरअसल जिला बस स्टेशन पर दस दिन पहले एक वृद्ध महिला बड़ी दयनीय स्थिति में पड़ी हुई थी. ऐसे में लोग महिला को विक्षिप्त मान रहे थे. लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने जिले के महिला आश्रम में इसकी सूचना दी. जिसके चलते जिला कलेक्टर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला के इलाज की पूरी व्यवस्था जिला अस्पताल में करवा दी. इलाज होने के बाद महिला ने अपने परिजनों के बारे में बताया, जिसके बाद आधार कार्ड जरिए से महिला की बेटियों का पता चला.
वृद्ध आश्रम की संचालिका अनीता सिंह का कहना है कि इस महिला की स्थिति बेहद खराब थी, मानसिक रूप से विक्षिप्त समझकर मदद के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. अब इलाज होने पर एकदम स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि महिला के आधार कार्ड से ही इनके परिजन का पता चला और उन्हें यहां बुलवाया गया.