मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: 6 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 317 - corona patient in khandwa till now

खंडवा जिले में मंगलवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही शहर में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है.

khandwa
khandwa

By

Published : Jul 1, 2020, 11:32 AM IST

खंडवा। जिले में एक बार फिर कोरोना के 6 नए मामलों ने दस्तक दी है. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 317 हो गई हैं. मंगलवार रात को आयी रिपोर्ट में 6 कोरोना संदिग्धों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव पाए गए सभी 6 लोग दुबे कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, खैगांवड़ा, हरसूद, और मूंदी क्षेत्र के हैं.

इनमें से हरसूद और मूंदी दोनों नए क्षेत्र हैं और अब इन्हें कंटनमेंट जोन बनाया जाएगा. सिंधी कॉलोनी में कोरोना का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ हैं, इससे पूर्व सिंधी कॉलोनी खंडवा का हॉटस्पॉट बना हुआ था, अब फिर से ये क्षेत्र कंटेन्मेंट बनाया जाएगा. जून के अंतिम 4 दिनों में 16 पॉजिटिव मिल चुके हैं.

लगातार सैम्पलों की संख्या बढ़ी

जून महीने में अनलॉक-1 के शुरू होने के बाद से ही जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं. जिला प्रशासन की सतर्कता से हर दिन 100-150 सैम्पल लिए जा रहे हैं. फिलहाल जिले में 5926 सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 5,200 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. वहीं 317 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

फिलहाल जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 317 हो गई हैं. 263 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और जिले में अब 35 एक्टिव मरीज हैं. इसमें से 28 मरीज जिला अस्पताल के आइसोलोशन वार्ड में अपना इलाज करवा रहे हैं, जबकि 4 मरीज इंदौर व 1 मरीज भोपाल में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं 17 की कोरोना से मौत हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details