मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनुवंतिया में हुई 5वें जल महोत्सव की शुरूआत, वन मंत्री विजय शाह ने किया शुभारंभ - 5th water festival

खण्डवा जिले के पर्यटन स्थल हनुवंतिया में वन मंत्री विजय शाह ने 5वें जल महोत्सव का शुभारंभ किया. यह जल महोत्सव आज से एक माह तक लगातार जारी रहेगा. जिसमें तरह-तरह के सांस्कृतिक एवं लोक कला से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

jal mahotsava
हनुवंतिया में 5वें जल महोत्सव का आयोजन

By

Published : Dec 17, 2020, 5:29 PM IST

खण्डवा।वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिले के हनुवंतिया में पांचवे जल महोत्सव का शुभारंभ किया. प्रदेश के हनुवंतिया स्थित टेंट सिटी में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम में शुरूआत हुई. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि सिंगापुर भ्रमण के दौरान सेंटोसा द्वीप देखकर उनके मन में मध्यप्रदेश में टापूओं को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने का विचार आया था, जो कि हनुवंतिया में साकार हो गया है.

हनुवंतिया में 5वें जल महोत्सव का आयोजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि इंदिरा सागर के बेक वॉटर के पास स्थित हनुवंतिया पर्यटन स्थल का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है. उन्होंने जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और देश व प्रदेश के पर्यटकों को हनुवंतिया आने के लिए आमंत्रित किया. कार्यक्रम में निमाड़ का प्रसिद्ध गणगौर लोक नृत्य संजय महाजन एवं उनके दल द्वारा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की अपर प्रबंधक संचालक सोनिया मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष सेवादास पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे.

पर्यटन स्थलों का होगा विकास

इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. शाह ने माउण्ट एवरेस्ट विजेता भावना डेहरिया को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. वन मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विगत वर्षों में प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों कार्य किए गए हैं. हनुवंतिया भी उन्हीं में से एक है. वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि वन विभाग एवं पर्यटन विभाग के समन्वय से प्रदेश में और नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे.

एक माह तक चलेगा जल महोत्सव

पर्यटन विकास निगम की अपर प्रबंधक संचालक सोनिया मीणा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि हनुवंतिया में 5वां जल महोत्सव आज से एक माह तक लगातार जारी रहेगा. इस दौरान साहसिक खेल गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं लोक कला से संबंधित कार्यक्रम भी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हनुवंतिया स्थित टेंट सिटी में 63 कॉटेज स्थापित किए गए हैं. हनुवंतिया में हॉट एयर बेलून जैसी गतिविधियां भी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details