खंडवा। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने एक शातिर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग की 11 चोरियों का खुलासा करते हुए कुल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
खंडवा: पुलिस ने 11 चोरियों का किया खुलास, बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद - vicious gang
पुलिस ने इस गैंग की 11 चोरियों का खुलासा करते हुए कुल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.इस कार्रवाई के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मोघट पुलिस, पदमनगर पुलिस सहित सीएसपी, एएसपी को पुरस्कृत करने की बात कही है.
एसपी खंडवा सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि हमारी पुलिस टीम ने शहर में हुई 11 चोरियों की वारदातों का खुलासा कर लिया है. इंदौर नाका स्थित भैरव बाबा मंदिर में चोरी की घटना हुई थी जिसका आरोपी कब्बू उर्फ रणजीत को पदमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी रणजीत के पास सोलह हजार से ज्यादा नगद, मश्रुका दान पेटी तलवार चिमटा और नागदेवता की मूर्ति बरामद की है.
वही अन्य दस चोरी की वारदातों में मोघट थाना पुलिस ने दो आरोपी सचिन चौहान और एक सराफा व्यापारी को गिरफ्तार किया हैं जो चोरियों के माल को खरीदीता था. पुलिस ने इनके पास से 4 लाख का सोना, चांदी और 35 हजार नगदी बरामद की है. इस कार्रवाई के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मोघट पुलिस, पदमनगर पुलिस सहित सीएसपी, एएसपी को पुरस्कृत करने की बात कही है.