मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुलंद हौसलों के सामने झुका कोरोना, 10 साल के पीयूष ने नौ दिन में दी कोरोना को मात - खंडवा में कोरोना से जीती जंग

खंडवा में 10 साल के पीयूष ने अपने बुलंद हौसलों से नौ दिन में कोरोना से जंग जीत ली. मंगलवार को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने पर उसे जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया.

पीयूष ने जीती कोरोना से जंग
पीयूष ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : May 25, 2021, 10:13 PM IST

खंडवा। 10 साल के पीयूष ने अपने बुलंद हौसलों से नौ दिन में कोरोना से जंग जीत ली. मंगलवार को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने पर उसे जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया. पीयूष ने 60 प्रतिशत लंग इंफेक्शन के साथ कोरोना को मात दी है.

16 मई को कोविड केयर सेंटर में किया था भर्ती
शहर से करीब 10 किमी दूर स्थित ग्राम अहमदपुर खैगांव का रहने वाला 10 वर्षीय पीयूष कोरोना संक्रमित हो गया था. 16 मई को उसे जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. उसकी हालत अधिक चिंताजनक थी. परिवार के लोग उसके जल्द ठीक होने की आस लगाते हुए भगवान से उसके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे.

60 प्रतिशत हुआ था लंग इंफेक्शन
बताया जा रहा है कि पीयूष को 60 प्रतिशत लंग इंफेक्शन और ऑक्सीजन लेवल 70 प्रतिशत था. जो की उपचार के दौरान घटकर 40 प्रतिशत तक आ गया. इसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया. जहां मेडिकल कॉलेज की शिशु रोग विशेषज्ञ की टीम, जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमिला वर्मा, डॉ. गरिमा अग्रवाल, डॉ. नन्दनी दीक्षित की देखरेख में पीयूष का उपचार किया गया. आईसीयू में पीयूष को बायपेप मशीन पर रखा गया था. पीयूष की हिम्मत ने 9 दिन में कोरोना को मात दे दी. 25 मई को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

कोरोना से जीती जंग, अब समाज ने किया बहिष्कार, ग्रामीणों ने सात दलित परिवारों का किया हुक्का पानी बंद

हौसले को बनाए रखा
पीयूष के पिता संजय पटेल ने बताया कि पीयूष के हौसलों को बनाए रखने में कोविड केयर सेंटर टीम की अहम भुमिका रही. वे लगातार उसकी हौसला अफजाई करते रहे. इसके साथ ही उन्होंने परिवार को भी यह विश्वास दिलाया कि पीयूष जल्द ही ठीक होकर उनके सामने होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details