कटनी :जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र में छोटी महानदी पर लॉकडाउन के दौरान भी नदी के बीच में अवैध रेत का उत्खनन करने के लिए मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत लगातार ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से कर रहे थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद आज दर्जनों ग्रामीणों ने बड़वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है.
अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी - खनन पर तहसीलदार को ज्ञापन
कटनी में अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
ग्रामीण मोहम्मद इसराइल ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र के परसवारा खदान की आड़ में महानदी खरहटा, गुड़ा, देवरी, सांधी घाट में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है. साथ ही नदी के बीच में जेसीबी मशीन लगाकर रेत निकाली जा रही है. जिससे नदी में गहरे गड्ढे होते जा रहे हैं. जो रहवासियों के लिए एक खतरा बन रही है.
बता दें कुम्हरवारा रेत खदान में दो मासूम बच्चियों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. अगर समय रहते इन जगहों पर उत्खनन नहीं रोका गया तो ऐसी स्थिति यहां भी बन सकती है. लगातार होने वाले खनन से लोग काफी आक्रोशित हैं और जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी है.