कटनी।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने उपचुनाव में पूरी 27 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस से इस्तीफा देकर आए हैं, वही लोग चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा आज कटनी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कई सवालों के जवाब दिए.
उपचुनाव में पूरी 27 सीटें जीतेगी बीजेपी, जो इस्तीफा देकर आए हैं वही लड़ेंगे चुनाव - वीडी शर्मा - वीडी शर्मा का कटनी दौरा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आज कटनी का दौरा किया है, उन्होंने उपचुनाव में पूरी 27 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
वीडी शर्मा का कटनी दौरा
प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी काम के आधार चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने काम किया है और 15 महीने में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को बर्बाद किया है. चुनाव मेंबर की सही तरीके से घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय ने प्रदेश को लूटने का काम किया है.