कटनी। शहर के जिला अस्पताल में सरकार हर महीने डॉक्टरों को इलाज करने के लिए वेतन देती है, लेकिन आजकल इस हॉस्पिटल में झाड़फूंक करने वाले बाबा लोगों का इलाज कर रहे हैं. खास बात ये है कि यह सब अस्पताल प्रबंधन की मौजूदगी में हो रहा है.
कटनी: मरीज की मौत के बाद जिला अस्पताल में झाड़फूंक के नाम पर चलता रहा अंधविश्वास का खेल - दिल का दौरा
कटनी के जिला अस्पताल में के ओपीडी के पास मृत मरीज को जिंदा करने के लिए झाड़फूंक कराई जा रही थी.
मामला गुलवारा गांव का बताया जा रहा है जहां हार्ट अटैक से एक युवक की मौत हो गई. डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद जिला अस्पताल के ओपीडी के पास ये झाड़फूंक सिलसिला शुरु हो गया और अस्पताल प्रबंधन खड़े होकर तमाशा देखता रहा. वहीं मृतक के भाई का कहना है कि झाड़फूंक जैसी कोई बात नहीं है. सभी परिवार वाले भगवान से दुआ मांग रहे थे.
वहीं पुलिस भी मामले छुपाते हुए दिखी और पुलिस का कहना था कि मृतक के परिवार वाले भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. वहां कोई झाड़फूंक नहीं किया जा रहा था. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब अस्पताल में झाड़फूंक किया जा रहा हो. 5 माह पहले भी पन्ना जिले के एक युवक को सांप ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. तब भी जिला अस्पताल में झाड़फूंक किया गया था.