कटनी। जिला प्रशासन ने किसानों की फसल खरीदी के लिए 56 उपार्जन केंद्र बनाए हैं. प्रशासन ने किसानों को उपार्जन केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने और गर्मी में धूप से बचने के लिए छाया करने और पेयजल की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. साथ ही किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर खरीदी केंद्र के प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी गई है.
किसानों की परेशानी पर प्रशासन सख्त, खरीदी केंद्र के प्रभारियों पर होगी कार्रवाई - सख्त निर्देश
जिले के किसानों को भीषण गर्मी में राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने फसल खरीदी केंद्र के प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन ने केंद्रों पर किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने की बात कही है. साथ शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.
जिले में बनाए गए 56 खरीदी केंद्र
अतिरिक्त जिला कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने बताया कि गेहूं के उपार्जन के लिए जिलेभर में 56 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही किसानों को किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए कॉल सेंटर भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी किसान को समस्या हो, तो वे कॉल सेंटर में संपर्क करें या उनसे और जिला कलेक्टर से सीधे परेशानी बताएं.