कटनी। वन मंत्री विजय शाह जिले के बरही क्षेत्र के ग्राम बगदरा दौरे पर पहुंचे, जहां बरही थाना के प्रभारी ने वर्दी में मंत्री के पैर छूए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विजय शाह कटनी के विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक भी मौजूद थे.
खादी पर खाकी नतमस्तक, थानेदार ने की 'शाह' की चरण वंदना
कटनी में हाथियों द्वारा नष्ट हुए फसलों का जायजा लेने वनमंत्री विजय शाह पहुंचे थे. जहां बरही थाना प्रभारी शंकर सिंह ने पहले उनको सैल्यूट किया और फिर मंत्री विजय शाह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे कटनी जिले की सीमा पर स्थित गांव में हाथियों ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है. जिसका जायजा लेने प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह कटनी पहुंचे थे. इस दौरान क्षेत्र के विधायक और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक भी उनके साथ मौजूद रहे. मंत्री विजय शाह और विधायक संजय पाठक ने एक ही बाइक पर सवार होकर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान विधायक ने ना तो मास्क लगाया था और ना ही हेलमेट. मंत्री के पहुंचते ही पुलिस की वर्दी पहने हुए बरही थाना प्रभारी शंकर सिंह ने पहले उनको सैल्यूट किया और फिर पैर छूकर आशीर्वाद लिया जिसे वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वहीं नुकसान का जायजा लेने के मंत्री विजय शाह ने कहा कि जंगली हाथियों ने जो किसानों की फसलों को नष्ट किया गया है, उसे हम दोबारा नहीं उगा सकते पर पीड़ितों के आंसू जरुर पोछ सकते है. उनका कहना है कि हम प्रयास करेंगे की लोगों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिला सकें. मंत्री का कहना है कि भविष्य में प्रयास होगा की हाथी फसलों को नुकसान न पहुंचाने पाए जिसके लिए हम या तो हाथियों को शिफ्ट करेंगे या ग्रामवासियों को उनकी सहमति से कहीं और शिफ्ट करेंगे.