कटनी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं और राष्ट्रीय पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति बना रही हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय जिन्हें मध्यप्रदेश लोक सभा चुनाव का सह प्रभारी नियुक्त किया गया कटनी पहुंचे.
जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी प्रदेश सरकार- सतीश उपाध्याय - katni
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय कटनी पहुंचे. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने प्रदेश सरकार को पंगु सरकार कहा साथ ही उन्होने कहा कि जतना में प्रदेश सरकार के प्रति रोष है जिसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा.
सतीश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार को पंगु सरकार कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी और प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए जतना में प्रदेश सरकार के प्रति रोष है जिसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो, जिसमे वह किसी गरीब के यहां खाना खा रहे हैं उस गरीब परिवार आज भी चूल्हा जला रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने उज्वला योजना पर पूरा लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है. अभी कई लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए बाकी है.
खजुराहो सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पार्टी अभी उम्मीदवार के नामों पर विचार कर रही है और जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी और अभी भी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है. स्थानीय उम्मीदवार के सवाल पर सतीश कहा कि ये मसला सभी जगह का है. सभी लोक सभा क्षेत्रों में स्थानीय प्रत्याशी की मांग की जा रही है.