मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया के गुर्गों ने दो युवकों से की मारपीट - Sand businessman of henchmen accused of assault

मध्यप्रदेश में रेत मफिया के हौंसले एक बार फिर से बुलंद होते जा रहे हैं. कटनी में रेत मफिया के गुर्गों ने दो युवकों के साथ बेहरमी के साथ मारपीट की.

concept image
सांकेतिक फोटो

By

Published : Dec 28, 2020, 9:09 PM IST

कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साफ साफ कह चुके हैं कि प्रदेश में माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. लेकिन सीएम की दहाड़ का असर रेत माफिया पर असर नहीं पड़ रहा है. प्रदेश में आज भी रेत माफिया अपनी मनमानी करने से नहीं चुक रहे हैं. ताजा मामला कटनी से सामने आया है. यहां रेत का ठेका ली विष्टा कम्पनी के पास है. जो न सिर्फ रेत का अवैध उत्खनन कर रही है बल्कि ओवर लोड परिवहन भी कर रही है और जब कोई माफिया के खिलाफ शिकायत करता है तो उसके साथ मारपीट कर दी जाती है. ऐसे ही हाल बरही थाना क्षेत्र के छिंदहाई पिपरिया ग्राम का भी है.

रेत माफिया के गुर्गों पर दो युवकों को पीटने का आरोप

दरअसल रेत माफिया के गुर्गों ने दो युवकों से मारपीट की. माफिया ने लाठी-डंडों से जानवरों की तरह उनकी पिटाई की. हालांकि पीड़ितों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और आलम ये है दोनों युवक मारपीट के डर से खौफजदा हैं. पीड़ित सोनू त्रिपाठी व श्रवण पांडेय ने बताया कि वह अपने वाहन से छिंदहाई पिपरिया से गोहावल जा रहे थे, तभी बनगवा गांव के पास रेत कारोबारी के गुर्गे नसीम व सत्यम मिश्रा ने उन्हें रोक लिया और उन्हें अपने साथ जंगल की ओर ले गए.

जहां माफिया ने लाठी डंडा से दोनों युवकों को पीटा और अधमरे की हातल में जंगल में छोड़कर भाग गए. इस दौरान उन्होंने धमकी दी, यदि किसी ने भी शिकायत की तो जान से हाथ धो बैठोगे. जिसके बाद पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details