कटनी। लॉकडाउन लागू होने के बाद पुलिस ने चौकसी तेज कर दी है. कानून का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे का सहारा भी लिया है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर सड़कों पर घूमने वालों पर कोतवाली पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस रख रही नजर, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
कटनी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही हैं. पुलिस ड्रोन कैमरे का सहारा लेकर लोगों पर नजर रख रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस रख रही नजर
अनावश्यक सड़कों और गलियों में घूम रहे लोगों और गाड़ियों की पहचान के लिए कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम ड्रोन कैमरे से व्यापक रूप से निगरानी की है. बता दें कि पुलिस प्रशासन की समझाइश के बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन के दौरान ड्रोन से निगरानी के निर्देश जारी किये थे. इस निर्देशों के तहत आज कोतवाली थाने में व्यापक रूप से निगरानी की गई.