मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोर गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार - बड़वारा पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह

बड़वाड़ा पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने तीन चोरी की वारदातों को भी कबूल लिया है.

Police arrested thief gang
बड़वारा पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह

By

Published : Mar 2, 2021, 3:15 PM IST

कटनी।बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिसने एक साथ तीन चोरियों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, चोरी करने के दौरान इस्तेमाल किए जाने औजारों को भी जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

चोर गिरोह का पर्दाफाश

चोरी की योजना बना रहे थे चोर

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि पुलिस को स्कूल के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की योजना बनाने की सूचना मिली थी. इसी पर एक्शन लेने के लिए बड़वारा एएसआई रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. तीन सदस्यों को दो जगहों में बांटकर बसाड़ी स्कूल के पास घेराबंदी की गई, जहां से सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

चोरों ने फिर तोड़ा ताला, हजारों रुपए पर किया हाथ साफ

24 घंटे में पकड़े गए दो चोर

गणेशपुर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें से एक 19 साल का है. आरोपियों के पास से 3 किलो सोना-चांदी और 2 तोला सोना जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details