कटनी।बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिसने एक साथ तीन चोरियों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, चोरी करने के दौरान इस्तेमाल किए जाने औजारों को भी जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
चोरी की योजना बना रहे थे चोर
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि पुलिस को स्कूल के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की योजना बनाने की सूचना मिली थी. इसी पर एक्शन लेने के लिए बड़वारा एएसआई रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. तीन सदस्यों को दो जगहों में बांटकर बसाड़ी स्कूल के पास घेराबंदी की गई, जहां से सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.