कटनी। पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सातवें वेतन का कुल 27 माह के बकाया एरियर का भुगतान, केंद्र के समान 5 फीसदी महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से अभी तक का भुगतान, वृद्धावस्था में आवश्यक इलाज के लिए 1000 चिकित्सा भत्ता, 70 वर्ष की आयु पूरी करने पर 20 फीसदी अतिरिक्त पेंशन दिए जाने सहित 6वें वेतनमान में 32 माह का बकाया एरियर भुगतान करने की मांग रखी है.
चार सूत्रीय मांगों को लेकर एमपी पेशनर्स संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - mp news
मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ने कटनी अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
समस्या लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे पेंशनर्स
पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के कटनी जिला अध्यक्ष रामदास गुप्ता ने बताया कि जनसुनवाई में मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, इसके पहले भी आंदोलन कर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन आज तक उनकी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है, जिसके चलते वृद्धजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.