कटनी। पूरे मध्यप्रदेश में प्याज के भाव में भले ही जमकर उछाल आया हो, लेकिन कटनी में इस मंहगाई का कोई खास असर नहीं है. कटनी की मंडी में के थोक व्यापारियों के मुताबिक कटनी के आसपास इलाके में प्याज की अच्छी आवक है, जिसके चलते प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं है. बावजूद इसके प्याज के भाव 50 से 60 रुपये है, जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं गिर रहे प्याज के दाम, कटनी में भाव 50 के पार
कटनी के आसपास इलाके में प्याज की अच्छी आवक है, जिसके चलते प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं है. बावजूद इसके प्याज के भाव 50 से 60 रुपये है.
कटनी में प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं
व्यापारियों के मुताबिक कटनी के आसपास के इलाके में प्याज की अच्छी खेती हुई है, जो कि किसानों के पास अभी भी सुरक्षित है, जिसके चलते मंडी में पर्याप्त प्याज आ रही है. यही वजह है कि कटनी में प्याज के भाव में कोई खास अंतर नहीं आया है.
वही ग्राहको का कहना है कि जो प्याज बीस से पचीस रुपये में मिलता था, अब वह 50 रुपये में मिल रहा है, जिसके चलते उनकी रसोईं से प्याज गायब होता जा रहा है.