कटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र के छिंदहाई पिपरिया में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने अपने ही चाचा पर बंदूक से फायर कर घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी अपने पिता के साथ मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा पर चलाई गोली, आरोपी फरार - Chindhai Pipariya
बरही थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा पर गोली चला दी.
भतीजे ने चाचा पर चलाई गोली
दरअसल दो भाईयों के बीच सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीती शाम बही खाता मांगने को लेकर बहस हो रही थी, तभी भतीजे ने बंदूक से अपने चाचा पर फायर कर दिया.
मामले में बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.