कटनी। नौतपा में हो रही बारिश एक बार फिर किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर टूटी है. जिले में कृषि उपज मंडी पहरुआ में चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर खरीदी धीमी मात्रा में हो रही है, वहीं बारदाना नहीं होने के कारण सरसों की खरीदी 10 दिनों से बंद है.
कटनी : खरीदी केंद्रों में नहीं दे रहा कोई ध्यान, न है बारदाना और न ही कोई रखवाला - कटनी खरीदी केंद्र
कटनी में एक बार फिर खरीदी केंद्रों में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां बारदाना नहीं होने के कारण न तो खरीदी हो रही है और न ही खुले में रखे अनाज पर कोई ध्यान दे रहा है.
ये भी पढे़ं-गेहूं तुलाई के नाम पर किसानों से खुलेआम चल रहा वसूली का खेल, वीडियो हुआ वायरल
केंद्र प्रभारी द्वारा भी फसल को बचाने के लिए विशेष इंतजाम नहीं किए गए हैं. मंडी प्रांगण के पास ओपन कैंप में सैकड़ों क्विंटल धान रखी हुई है, जो की अनदेखी करने वालों की भेंट चढ़ गई है. वहीं धान को भी बारिश से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. अफसरों ने बारिश से अनाज को बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए. यही वजह है कि किसानों का अनाज सहित शासन का सैकड़ों क्विंटल अनाज बारिश में गीला होकर बर्बाद हो गया.