कटनी। ठंड के प्रकोप ने हर किसी का हाल बेहाल कर दिया है तो वहीं कटनी में तेज बारिश ने लोगों की नाक में दम कर दिया है. बारिश के दौरान देर शाम एक मासूम पर अकाशीय बिजली गिर गई, जिसके बाद परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद डॉक्टर उसकी हालत में सुधार बता रहे हैं.
बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बालक झुलसा
कटनी में बुधवार देर शाम हुई बारिश ने लोगों की ठंड के मौसम में मुसीबत और बढ़ा दी है, बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चा झुलस गया.
जिला अस्पताल, कटनी
कुठला थाना क्षेत्र के खड़ौला गांव में अचानक अकाशीय बिजली गिरी, जिसमें दादूराम सिंह का बेटा साहिल घायल हो गया. परिजनों ने बताया कि साहिल घर के आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरी, जिससे साहिल झुलस गया, आनन-फानन में साहिल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.