कटनी। रेत पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के बाद भी कटनी में रेत का अवैध परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को खनिज विभाग के अधिकारियों ने रेत का अवैध परिवहन करने वाले ट्रकों को जब्त किया है.
खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध रेत से भरे 3 ट्रकों को किया जब्त - ट्रक जब्त
कटनी में खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध रेत से भरे 3 ट्रकों को जब्त किया है. जिनमें तय मात्रा से अधिक रेत भरी गयी थी, जबकि कुछ ट्रक ड्राइवरों के पास कागजात भी नहीं थे.
खनिज अधिकारी संतोष सिंह बघेल ने जुहिला बाईपास के पास रुटीन चेकिंग के दौरान रेत से भरे तीन हाइवा ट्रक जब्त किए हैं. जिनमें दो ट्रकों में तय मात्रा से अधिक रेत भरी गयी थी और एक ट्रक में टीपी नहीं मिली. जिसके चलते तीनों ट्रकों को एनकेजे थाना परिसर में खड़ा कर ट्रक मालिकों से दस्तावेज मंगाए गए हैं. हालांकि, अभी तक कोई भी ट्रक मालिक दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचा है.
कटनी जिला खनिज संपदा से भरा है. यही कारण है कि जिले में लगातार खनिज माफिया चोरी करने में लगे रहते हैं, लेकिन जिला प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ एक-दो ट्रकों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रहा है.