मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने ATM में किया ब्लास्ट, घटना सीसीटीवी में कैद

बहोरीबंद थाना के बाकल में सेंट्रल बैंक के एटीएम में बदमाशों ने ब्लास्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि एटीएम में ये धमाका रात 2 बजे हुआ.

बदमाशों ने एटीएम में किया ब्लास्ट

By

Published : Nov 24, 2019, 12:15 PM IST

कटनी। बहोरीबंद थाना के बाकल में सेंट्रल बैंक के एटीएम में बदमाशों ने ब्लास्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि एटीएम में ये धमाका रात 2 बजे हुआ. धमाके की आवाज से एटीएम के बगल में रहने वाले सुरेंद्र प्रकाश खरे का परिवार जाग गया. उन्होंने बताया कि धमाका होते ही वे अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले तो इस दौरान नकाबपोश बदमाश दिखे. उनमें एक एटीएम के अंदर था और दो बाहर समान समेट रहे थे.

बदमाशों ने एटीएम में किया ब्लास्ट


चश्मदीद सुरेन्द्र ने बताया कि जब उन्होंने नकाबपोश से ये पूछा कि क्या कर रहे हैं तो उनमें से एक व्यक्ति कट्टा लेकर उनकी ओर दौड़ा, जिसके चलते वे डर कर अंदर भाग गए. ऊपर छत से जाकर देखा तो तीनों युवक रैपुरा की ओर भाग निकले. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, साइबर सेल अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पुहंची और घटनास्थल का जायजा लिया। कुछ देर पूर्व एएसपी संदीप मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी रेखा प्रजापति ने बताया घटना बगल के एक सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमे तीन युवक लाल रंग की बाइक से आये थे और घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि एटीएम में कुछ दिन से कैश नहीं था.


गौरतलब है कि दो माह पहले भी बहोरीबंद के बाकल रोड में एसबीआई के एटीएम में ब्लास्ट कर लूटने का प्रयास किया गया था. उसमे मौके पर विस्फोटक जब्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details