कटनी। बहोरीबंद थाना के बाकल में सेंट्रल बैंक के एटीएम में बदमाशों ने ब्लास्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि एटीएम में ये धमाका रात 2 बजे हुआ. धमाके की आवाज से एटीएम के बगल में रहने वाले सुरेंद्र प्रकाश खरे का परिवार जाग गया. उन्होंने बताया कि धमाका होते ही वे अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले तो इस दौरान नकाबपोश बदमाश दिखे. उनमें एक एटीएम के अंदर था और दो बाहर समान समेट रहे थे.
चश्मदीद सुरेन्द्र ने बताया कि जब उन्होंने नकाबपोश से ये पूछा कि क्या कर रहे हैं तो उनमें से एक व्यक्ति कट्टा लेकर उनकी ओर दौड़ा, जिसके चलते वे डर कर अंदर भाग गए. ऊपर छत से जाकर देखा तो तीनों युवक रैपुरा की ओर भाग निकले. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.