कटनी।कटनी जिले में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.पीडी सोनी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है. कटनी जिले के रीठी निवासी शंकर लाल कुशवाहा अपना विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए थे. जिसके एवज में डॉ.पीडी सोनी द्वारा 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. परेशान होकर शंकर लाल कुशवाहा ने लोकायुक्त पुलिस में इसकी शिकायत की. इसके बाद डॉक्टर को ट्रैप करने की योजना बनाई गई. पहले तो शंकर लाल कुशवाहा और डॉक्टर की बातचीत रिकॉर्ड की गई.
घर के क्लीनिक पर छापा :डॉक्टर ने शंकर लाल को अपने घर पर क्लीनिक में पैसे देने के लिए बुलाया. लोकायुक्त पुलिस टीम ने 15 हजार रुपये देकर डॉक्टर के पास भेजा. साथ-साथ पीछे से लोकायुक्त की टीम भी पहुंच गई. जैसे ही शंकर लाल कुशवाहा ने डॉक्टर को 15 हजार रुपये दिए, वैसे ही पहले से तैयार जबलपुर लोकायुक्त की टीम वहां जा पहुंची और रंगे हाथ डॉक्टर को पकड़ लिया. डॉक्टर के क्लीनिक से डॉक्टर को शांति नगर स्थित एमपीवी के रेस्ट हाउस में ले गई, जहां पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जबलपुर लोक आयुक्त दिलीप झरबड़े ने बताया कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की गई.
वाहन चोरों से 8 दुपहिया वाहन जब्त :जबलपुर के कोतवाली व पाटन पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. बरामद किए गये वाहनों का मूल्य लगभग चार लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिखा है. कोतवाली व पाटन पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. बरामद किये गये वाहनों का मूल्य लगभग चार लाख रुपये है. पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिखा है. पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पत्ति संबंधित अपराध में पूर्व अपराधियों तथा जेल से रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.
Rewa में नप गए जनपद CEO के साथ बाबू, कर्मचारी का वेतन निकलवाने के लिए मांगी थी रिश्वत
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार :जबलपुर कोतवाली पुलिस ने गलगला टोरिया निवासी सुजल खनौरिया उम्र 19 साल तथा गुरंदी बाजार निवासी अर्जुन सोनकर को चोरी की मोटरसाइकिल तथा एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र से चोरी किये चार वाहन घर में छुपाकर रखने की जानकारी दी. इसी प्रकार पाटन पुलिस ने ग्राम बेलखेडा में गणेश सिंह लोधी उम्र 20 साल को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा था. युवक ने पुछताछ के दौरान चोरी की जूपिटर गाडी घर में छुपाकर रखने की जानकारी दी. पुलिस ने सभी वाहनों को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.