सतना। मझगवां तहसील में रीवा लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूर्व बीएमओ व सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर एसके वर्मा को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि वर्मा ने पीएम रिपोर्ट बनाने के नाम पर शिकायतकर्ता से रूपयों की डिमांड की थी.
20 हजार घूस लेते स्वास्थ्य अधिकारी धराया, पीएम रिपोर्ट की एवज में की थी डिमांड
मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सीनियर मेडिकल अधिकारी को 20 हजार की घूस लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है. डॉक्टर वर्मा ने पोस्टमार्टम बनाने के नाम पर शिकायतकर्ता से घूस की डिमांड की थी.
डॉक्टर को बीस हजार की रिश्वत लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
शंकर सिंह गौड़ निवासी चितहरा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीनियर मेडिकल ऑफिसर एसके वर्मा द्वारा पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है.
डॉक्टर वर्मा ने रिश्वत की रकम अपने क्लीनिक के पास मेडिकल पर देने के लिए कहा था. घूस की रकम लेकर मेडिकल का कर्मचारी डॉक्टर वर्मा के पास जैसे ही पहुंचा, लोकायुक्त ने उन्हें धर दबोचा.