कटनी। मध्यप्रदेश का कटनी जिला जिसकी पहचान औद्योगिक नगरी कैमोर के नाम से प्रसिद्ध है, लेकिन 17830 घरों में निवास करने वाली कैमोर की जनता एसीसी सीमेंट प्लांट के तानाशाही रवैया से बहुत परेशान है. इनकी परेशानी का कारण एसीसी सीमेंट प्लांट में आने वाली फ्लाय एश है. जो इन दिनों खुले मालगाड़ियों के डिब्बे में लाई जा रही हैं. मालगाड़ी से आने व अनलोडिंग करते समय फ्लाय एश हवा में घुलकर लोगों के शरीर में जा रही है. जिससे लोगों को सांस से संबंधित कई होने की आशंका भी बढ़ गई है.
मालगाड़ी में लोड फायर की राख सेस्थानीय निवासी परेशान
देशभर में फैले प्रदूषण की हालत किसी से छिपी नहीं है, लेकिन इसे रोकने का काम किस कछुए चाल से चल रहा है. ये भी सभी जानते है. कुछ यही हाल कटनी जिले के कैमोर क्षेत्र का भी है. जहां कैमोर में आने वाली मालगाड़ी में लोड फायर एश से लोग खासा परेशान है. इसी के चलते कैमोर नगर वासियो में एसीसी के खिलाफ विरोध शुरु कर दिया और बंद करने की मांग कर रहे हैं और डस्ट से छुटकारा दिलाने की मांग कर रहे है. जिससे कैमोर नगर वासियो डस्ट की परेशानी कम हो जाए.